खेल
अफ्रीका फुटबाल चैम्पियनशिप की तैयारी सही रास्ते पर : केन्या
नैरोबी, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| केन्या के अधिकारी ने कहा है कि अगले साल होने वाले अफ्रीका नेशंस चैम्पियनशिप (सीएचएएन) की तैयारियां सही रास्ते पर हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, खेल विभाग के प्रमुख सचिव, पीटर काबेरिया ने कहा कि माहद्वीप के बड़े फुटबाल टूर्नामेंट की मेजबानी की तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने साथ ही पूर्व अफ्रीकी राष्ट्रों को मेजबानी सौंपे जाने वाली खबरों का खंडन किया है।
काबेरिया ने गुरुवार को कहा, शुरुआत में थोड़ी बहुत देरी हुई थी, लेकिन हमने अपनी कमियों पर ध्यान दिया और उन पर काम किया। अफ्रीकन फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) द्वारा जरूरी सुविधाओं के साथ समय पर पूरा हो जाएगा।
काबेरिया ने कहा है कि सरकार इस टूर्नामेंट को अंडर-18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तरह ही सफल बनाएगी।