राष्ट्रीय

सिरसा जिले में मोबाइल, डोंगल इंटरनेट बंद

चंडीगढ़, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| सिरसा के करीब स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय पर शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान के कारण हरियाणा सरकार ने जिले में वॉयस कॉल्स को छोड़कर सभी प्रकार के मोबाइल और डोंगल इंटरनेट सेवाओं को 10 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया है।

गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा पांच सितंबर को हरी झंडी मिलने के बाद जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच डेरा मुख्यालय की तलाशी से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान जिले में सभी दूरसंचार प्रदाताओं की इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी, जिसमें एसएमएस भेजना भी शामिल है।

सुरक्षा एजेंसियों और जिला अधिकारियों ने क्षेत्र में कर्फ्यू के बीच डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान शुरू किया।

उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.के.एस. पवार की निगरानी में तलाशी अभियान चल रहा है और इसकी वीडियो रिकार्डिग हो रही है।

अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस के साथ ही जिल के अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी इस 700-एकड़ के विशाल परिसर में चल रहे तलाशी अभियान में शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close