हो जाएं सावधान! सरकारी ठेकों पर धड़ल्ले से बेंची जा रही हैं एक्सपायरी डेट की बीयर
हरिद्वार। लगातार शिकायतें आ रही थीं कि हरिद्वार के कुछ इलाकों में एक्सपायरी डेट की बियर बेेची जा रही हैं। एक्सपायरी डेट की बीयर बेचने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर मनीष कुमार ने देर रात सिडकुल स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर छापा मारा। जांच में शिकायत सही निकली और ठेके से एक्सपायरी डेट की लगभग दो हजार से अधिक बीयर बरामद हुईं। ठेके पर निर्धारित रेट से ज्यादा रकम लिये जाने की बात भी सामने आई है।
ज्ञात हो कि औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में नवोदय नगर के पास अंग्रेजी शराब का ठेका है। लगातार प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि ठेके पर एक्सपायरी डेट की बीयर बेची जा रही है। साथ ही शराब व बीयर की ज्यादा कीमत भी वसूली जा रही है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर मनीष कुमार बृहस्पतिवार देर शाम ठेके पर पहुंचे।
पड़ताल में दोनों शिकायतें सही पाई गई। ठेके से दो हजार से अधिक बीयर की बोतलें ऐसी पाई गईं जिनकी वैद्यता अवधि समाप्त हो चुकी थी। एसडीएम सदर ने बताया कि एक्सपायरी डेट की बीयर जब्त कर ली गई है। आला अधिकारियों को रिपोर्ट दे दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक बताया गया है, लेकिन एक्सपायरी डेट की बीयर शराब से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह किडनी के साथ—साथ कई गंभीर बीमरियां पैदा कर सकती हैंं।
वहीं यह भी पता चला है कि जिले में अधिकांश शराब ठेकों पर प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेंची जा रही हैं। यह शिकायत पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग के लिए आम हो गई है। मजे की बात यह है कि ठेकेदारों की मनमानी पर विभाग या पुलिस प्रशासन लगाम लगाने के वजाय वह मौन साधे हुए। ऐसे में कई बार ऐसा भी हुआ है कि ठेकों पर लड़ाई—झगड़े व मारपीट तक की नौबत आ जाती है।