अन्तर्राष्ट्रीय
टेक्सास के गर्वनर ने हार्वे कोष के लिए सीनेट की मंजूरी का स्वागत किया
वाशिंगटन, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने हार्वे तूफान से प्रभावित राज्य की मदद के लिए अमेरिकी सीनेट द्वारा 15.25 अरब डॉलर के कोष की मंजूरी का स्वागत किया है। अबॉट ने एक बयान में कहा, संघीय सरकार की प्रतिक्रिया तेज और प्रभावी रही है, टेक्सास के पुनर्निर्माण के लिए आवंटित बिल का पारित होना हमारे साथ खड़ा रहने के आश्वासन को दर्शाता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 50 सालों में टेक्सास को प्रभावित करने वाले सबसे शक्तिशाली तूफान हार्वे ने 25 अगस्त को दस्तक दी, यह करीब 10 लाख से अधिक लोगों के विस्थापन का कारण बना और करीब 2,00,000 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस तूफान से अब तक कुल 71 लोगों के मरने की खबर है।
करीब 1.4 मीटर बारिश के बाद आई भारी बाढ़ से टेक्सास का ह्यूस्टन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है।