राष्ट्रीय

छग : 480 बोतल नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़), 8 सितंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। लंबे समय से नशीली दवा के कारोबार में लिप्त युवक को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से चार बॉक्स में रखी 480 बोतल नशीली दवा जब्त कर चांपा पुलिस ने धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जिला पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर के जरिए क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि थाना चौक के पास चांपा निवासी युवक अपने साइकिल स्टोर में अवैध रूप से नशीली दवा बेचता है। अभी उसके पास बड़ी मात्रा में दवा है। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा उदयन बेहार ने युवक अमर देवांगन पिता ताराचंद देवांगन (21) थाना पारा चांपा को उसके साइकिल स्टोर से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध नशीली दवाओं की 4 पेटी, जिसमें प्रत्येक में 120 नग भरी कुल 480 नशीली दवाओं की बोतलें जब्त की गईं। आरोपी अमर देवांगन काफी दिनों से नशीली दवा बेचता था। थाना चांपा पुलिस ने आरोपी को धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। जब्त की गई नशीली दवा की अनुमानित कीमत 57600 रुपये है।

कार्रवाई में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक के.पी. मरकाम, सउनि दिलीप सिंह, सउनि एस.एन. मिश्रा, आरक्षक रेमन सिंह राजपूत, राजेश कोसले, लक्ष्मीकांत कश्यप, अतीस पारीक, राजेश शर्मा, प्रमिल मिंज शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close