रिलायंस डिफेंस बना रिलायंस नवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड
नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर लिमिटेड के नियंत्रण वाली कंपनी रिलायंस नवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को अपना नाम रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड से बदलकर ‘रिलायंस नवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड’ करने की सभी आवश्यक मंजूरियां मिल गई हैं, जो छह सितंबर से प्रभावी होंगी। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, नाम में यह बदलाव प्रमुख फोकस सेगमेंट के रूप में नौसैनिक जहाज निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कंपनी के गहन प्रयासों को सिद्ध करता है। देश के निजी क्षेत्र की यह पहली कंपनी है, जो लड़ाकू समुद्री जहाज का निर्माण करती है।
वर्तमान में देश में शिपयार्ड निर्माण की निजी क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियों में से एक है, जो भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के लिए स्वदेशी तकनीक से विमानवाहक युद्धपोत, लैंडिंग प्लेटफार्म डॉक्स, फ्रिगेट्स और पी751 पनडुब्बी का निर्माण करती है।
रिलांयस इंफ्रास्ट्रकचर लिमिटेड अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से रक्षा कारोबार के कई सौदों पर काम कर रही है।