बायेर लेवरकुसेन में अलारियो का स्थानांतरण अवैध : रीवर प्लेट
ब्यूनस आयर्स, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| अर्जेटीना के फुटबाल क्लब रीवर प्लेट ने अपने स्ट्राइकर लुकास अलारियो के बायेर लेवरकुसेन में स्थानांतरण को प्राधिकृत करने से इनकार कर दिया है। रीवर क्लब ने इस स्थानांतरण को अवैध करार दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जर्मन लीग क्लब ने 31 अगस्त को अपनी घोषणा में बताया था कि वह अलारियो के साथ करार के करीब हैं। यह सौदा 2.4 करोड़ यूरो (2.896 करोड़ डॉलर) में तय हुआ था।
रीवर क्लब ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में जारी बयान में कहा, यह अभियान अवैध है और इस कारण से क्लब इस करार के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेगा।
अर्जेटीना के क्लब का दावा है कि इस स्थानांतरण से फीफा के स्थानांतरण संबंधी नियमों का उल्लंघन हुआ है। इस नियम के तहत एक सीजन की शुरुआत के बाद करार को रद्द नहीं किया जा सकता।
रीवर क्लब ने कहा कि उन्होंने जर्मनी के क्लब के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है और उसने इश मामले को फीफा की शासी निकाय में ले जाने का वादा किया है।