अन्तर्राष्ट्रीय

लॉस एंजेलिस में जंगल की आग पर काबू

लॉस एंजेलिस, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| लॉस एंजेलिस के इतिहास में सबसे बड़ी जंगल की आग पर 90 प्रतिशत काबू पाने के बाद उस पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। लॉस एजेंलिस के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दमकलकर्मी कुछ क्षेत्रों में लग रही छिटपुट आग को लेकर सतर्कता बरतने के साथ ही यह भीषण आग बुझाने में लगे रहे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सितंबर से शुरू हुई इस आग ने तेजी से लॉस एंजेलिस काउंटी के बरबैंक के पास ला टुना केन्यान के जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके बाद लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गारसेटी और कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने आपातकालीन घोषणा की।

जंगल की आग से कुल 7,194 एकड़ भूमि जलाकर खाक हो गई।

कम तापमान और बारिश से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में मदद मिली।

आग जब अपने चरम पर थी, तब 1,061 दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close