अमेरिकी ओपन : फाइनल में नहीं पहुंच सके ब्रायन बंधु
न्यू यार्क, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका की दिग्गज पुरुष युगल जोड़ी- माइक ब्रायन और बॉब ब्रायन को साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इस दिग्गज जोड़ी को गुरुवार देर रात खेले गए मुकाबले में स्पेन के फेलेसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी ने फाइनल में जाने से रोका।
सेमीफाइनल में स्पेनिश जोड़ी ने ब्रायन बंधुओ को 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी।
यह मैच एक घंटे 53 मिनट तक चला। ब्रायन बंधुओं ने तीन ऐस लगाए जबकि लोपेज बंधुओं ने एक ऐस लगाया। स्पेनिश जोड़ी ने 47 विनर्स लगाए। वहीं अमेरिकी जोड़ी ने 40 विनर्स लगाए।
फाइनल में इस जोड़ी का सामना नीदरलैंड्स के जीन जूलियन रोजेर और रोमानिया के होरिया टाकाऊ की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन और आस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को 1-6, 7-6(7-5), 7-5 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।