मेक्सिको में भूकंप, जान एवं माल की हानि नहीं
मेक्सिको सिटी, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| मेक्सिको में शुक्रवार को ग्वाटेमाला की सीमा के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता आठ दर्ज की गई।
‘सीएनएन’ के अनुसार, भूकंप के तुरंत बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई।
सुनामी चेतावनी केंद्र ने तीन घंटों के भीतर मेक्सिको, ग्वाटेमाला, पनामा, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारागुआ, होंडुरास और इक्वाडोर में सुनामी की चेतावनी जारी की।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, ग्वाटेमाला सिटी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
यूएसजीएस की भूभौतिकविद जाना पर्सली ने कहा कि इस प्रकार के भूकंप के झटके लंबे समय तक रहते हैं, जो खतरनाक हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भूंकप बाद के झटके (ऑफ्टरशॉक) भी आ सकते हैं।
मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रीय आपातकालीन समिति सहित नागरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय हैं।
‘सीएनएन’ ने मेक्सिको के चियापस में समुद्र किनारे दो होटलों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
महापौर मिग्युएल एंजेल मानकेरा ने मेक्सिको सिटी के कई हिस्सों में बिजली नहीं होने की पुष्टि की।
हालांकि, भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है।