अन्तर्राष्ट्रीय
पोप फ्रांसिस कोलंबिया पहुंचे
बगोटा, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| पोप फ्रांसिस ने अपनी कोलंबिया की पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा शुरू कर दी है। ‘एफे न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस, उनकी पत्नी मारिया क्लेमेनिसिया रोड्रिगेज, कोलंबिया के एपोसटोलिक नुनसियो (धार्मिक मामलों का शीर्ष कार्यालय) के एटोर बालेस्त्रेरो और कोलंबिया के आर्कबिशप रुबेन सालाजार ने बुधवार को बोगोटा स्थित कैटाम सैन्य हवाईअड्डे पर पोप का स्वागत किया।
पोप ने इस दौरान वहां मौजूद बच्चों, उपराष्ट्रपति ऑस्कर नारनजो सहित कैबिनेट मंत्रियों का आभार प्रकट किया।
स्वागत समारोह पूरा होने के बाद पोप यहां से 15 किलोमीटर दूर एपोसटोलिक नुनसियो पहुंचे जहां वहां रातभर रुके। 15 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर करीब नौ लाख लोग पोप की एक झलक पाने के लिए खड़े थे।