द. अफ्रीका, सेनेगल का विश्व कप क्वालीफायर मैच दोबारा होगा
पेरिस, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| फीफा ने दक्षिण अफ्रीका और सेनेगल के बीच खेले गए अफ्रीकी जोन के विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले का आयोजन एक बार फिर करने का आदेश दिया है। इस मैच को दोबारा नवम्बर में खेला जाएगा।
खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने मैच के रैफरी जोसेफ लाम्पटे पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए आजीवन प्रतिबंध का फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद ही दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच को दोबारा आयोजित करने का आदेश दिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अपने एक बयान में फीफा ने कहा, इस मैच को नवम्बर में इंटरनेशनल विंडो के तहत फिर से खेला जाएगा।
पिछले साल 12 नवम्बर को दोनों टीमों के बीच विश्व कप क्वालीफायर का मैच खेला गया था।
इस मैच के दौरान देखा गया कि रैफरी लाम्पटे ने सेनेगल के डिफेंडर कालिडोउ द्वारा फुटबाल को हाथ से छू लेने पर दक्षिण अफ्रीका को पेनाल्टी पर गोल करने का मौका दिया था, जिसके दम पर मेजबान टीम ने जीत हासिल की।
वीडियो को दोबारा देखे जाने पर यह बात सामने आई कि फुटबाल केवल कालिडोउ के घुटने से छूकर पिच पर गिर गई थी।
फीफा की अनुशासन समिति और अपील समिति ने इस घटना के लिए लाम्पटे पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। इस फैसले को सीएएस ने भी बरकरार रखा।
विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप में सेनेगल वर्तमान में तीसरे स्थान पर है।
फीफा विश्व कप के नियमों के अनुसार, विश्व कप क्वालीफायर के मैच को दोबारा आयोजित करने का फैसला तुरंत प्रभावी होगा। हालांकि, फीफा प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति की 14 सितंबर को होने वाली बैठक में इस फैसले की पुष्टि होना बाकी है।