मोदी का न्यू इंडिया असंतोष को चुप कराने वाला : कांग्रेस
नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि आम नागरिक की आवाज को दबाना व असंतुष्ट को खामोश कर देगा मोदी सरकार के न्यू इंडिया का नारा है। पार्टी ने कहा कि भारत अभिव्यक्ति की आजादी के पैरोकारों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस सरकार के बीच हिंसक संघर्ष के कारण कराह रहा है, जो असंतुष्ट को चुप करने और लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा है।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि मीडिया को चुप कराना और अक्सर उसे प्रताड़ित करना तानाशाही व्यवस्था का लक्षण है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की चौंकाने वाली हत्या हमें समय की गंभीरता को याद दिला रही है, जिसमें हम रह रहे हैं। इस मूर्खता व कायरता ने न सिर्फ हमारी अंतरात्मा को हिला दिया है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुखद क्षण है।
पार्टी ने कहा कि वह तर्कवादियों, विचारकों, पत्रकारों व मीडिया बिरादरी के साथ है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात की है और जल्द से जल्द अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा, राज्य में सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य ने अपने बेहतरीन जांच अधिकारियों को काम पर लगाया है और मुख्यमंत्री ने वादा किया है कि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
सिंघवी ने कहा, हमने कर्नाटक सरकार से त्वरित कार्रवाई करने और अपराधियों पर मामला दर्ज करने का आग्रह किया है।
उन्होंेने कहा कि तर्कवादियों, स्वतंत्र विचारकों व पत्रकारों की हत्या की श्रृंखला ने एक माहौल बनाया है कि असंतोष, वैचारिक मतभेद व दृष्टिकोण में अंतर हमारे जीवन को खतरे में डाल सकता है।
सिंघवी ने कहा, तर्कवादियों व स्वतंत्र विचारकों-दाभोलकर, पानसरे व कलबुर्गी व अब गौरी लंकेश की हत्या का एक निश्चित तरीका सरकार पर सवाल खड़ा करता है।
सिंघवी ने कहा, वैचारिक तौर पर अलग राय रखने वालों के लिए घृणा व असहिष्णुता का एक अभूतपूर्व माहौल बनाया जा रहा है। यदि आप हमसे सहमत नहीं हैं, तो न्यू इंडिया के नए नारे में हम आपको मार डालेंगे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी की आवाज को शांत किया जा रहा है और न्यू इंडिया की अच्छे दिन वाली सरकार की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की मानसिकता एक रोजमर्रा की आदत हो गई है।
सिंघवी ने कहा, नरेंद्र मोदी इस तरह के तत्वों को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं, जो इस तरह के अवैध व प्रतिबंधित गतिविधियों में शामिल हैं।