बांग्लादेश से लगे समुद्र में नौका पलटी, 6 रोहिंग्या शरणार्थियों की मौत
ढाका, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| म्यांमार से लगी बांग्लादेश की सीमा के करीब बंगाल की खाड़ी में दर्जनों रोहिंग्या लोगों को ले जा रही एक नौका पलट गई, जिसके बाद छह शवों को बरामद किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दुर्घटना में कई सारे लोग लापता हैं।
बॉर्डर गार्ड ऑफ बांग्लादेश के लेफ्टिनेंट कर्नल एस.एम. आरिफुल इस्लाम ने सिन्हुआ से बुधवार को कहा कि आज सुबह छह शव बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वह नहीं बता सकते कि नौका कब पलटी, लेकिन अंदाजा है कि नौका बीते रोज (मंगलवार) किसी समय पलटी थी।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर बीजीबी, बांग्लादेश नौसेना व तटरक्षक मौके पर राहत कार्यो के लिए पहुंचे और शवों को बरामद किया। ये शव शाह पोरिर द्वीप समूह के पास तैर रहे थे। ढाका से इस द्वीप की दूरी 292 किमी है।
इस्लाम ने कहा कि कोई जानकारी नहीं है कि कितने लोग तैरकर किनारे पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि अक्सर रोहिंग्या शरणार्थी छोटी नौका में आते हैं, जिसमें सिर्फ 25 से 30 लोग सवार हो सकते हैं।