अन्तर्राष्ट्रीय
बारिश प्रभावित कराची के लिए सहायता राशि की घोषणा
इस्लामाबाद, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि केंद्र सरकार बारिश प्रभावित शहर कराची को वित्तीय और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अब्बासी ने बारिश के कारण शहर में हुए नुकसान की भरपाई के लिए रविवार को संबंधित अधिकारियों को बारिश से प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास के लिए सहायता राशि देने का निर्देश दिया।
उन्होंने शहर में बारिश के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक भी की।
पिछले सप्ताह से हो रही भारी बारिश से जुड़े हादसों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्थानीय व्यापार संघ के नेताओं ने कहा कि दुकानों में बारिश का पानी घुस जाने और इसके कारण सामान नष्ट होने के चलते व्यापारियों का लाखों रुपयों का नुकसान हो चुका है।