अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की को ईयू का सदस्य नहीं बनना चाहिए : मर्केल

बर्लिन, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का कहना है कि तुर्की को यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य नहीं बनना चाहिए। मर्केल ने रविवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के अपने प्रतिद्वंद्वी मार्टिन स्कलज के साथ टीवी बहस के दौरान कहा, मुझे नहीं लगता कि तुर्की यूरोपीय संघ में शामिल हो रहा है। मैंने कभी नहीं किया और यह एसपीडी के लिए भी अलग था।

मर्केल का कहना है कि तुर्की के साथ बातचीत केवल ईयू देशों की सहमति के साथ ही निर्धारित हो सकती है।

मर्केल ने कहा, इस तरह के कदमों पर विचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह जर्मनी के साथ तुर्की के संबंधों को तोड़ना और ईयू में तुर्की के शामिल होने के अवसर को समाप्त करना नहीं चाहती थी। तुर्की के लगभग 50 फीसदी लोगों को ईयू में शामिल होने की उम्मीद है। इस फैसले पर सावधानी से विचार करने की जरूरत है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close