जेटली के जापान दौरे के बाद रक्षामंत्री का पदभार संभालेंगी सीतारमण
नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| नवनियुक्त रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के जापान दौरे के बाद रक्षामंत्री का पदभार संभालेंगी।
रक्षामंत्री का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे जेटली रविवार को द्विपक्षीय वार्ता के लिए जापान जाएंगे। पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद जेटली को रक्षामंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। जेटली रविवार रात जापान रवाना होंगे, जहां वह अपने जापानी समकक्ष से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी इस माह भारत की यात्रा पर आ रहे हैं।
जेटली ने पत्रकारों से कहा, मैं आज रात जापान की यात्रा पर जा रहा हूं। सामान्यत: नए रक्षामंत्री को जाना चाहिए था, लेकिन रविवार होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका।
उन्होंने कहा, जापानी प्रधानमंत्री के भारत दौरे से पहले दोनों देशों के बीच यह काफी महत्वपूर्ण सुरक्षा वार्ता है, इसलिए बदलाव उपयुक्त नहीं है। मैं अगले दो दिनों तक वार्ता पूरी होने तक रक्षामंत्री के तौर पर काम करूंगा और सीतारमण वार्ता समाप्त होते ही यह पदभार संभाल लेंगी।