राष्ट्रीय

केरल : मुख्यमंत्री ने अल्फोंस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का स्वागत किया

तिरुवनंतपुरम, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| केरल के पूर्व नौकरशाह और सांसद के.जे.अल्फोंस को मोदी मंत्रिमंडल में पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री के रूप में शामिल किए जाने का उनके राज्य ने स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने फेसबुक पोस्ट में अल्फोंस को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह केरल की भलाई के लिए इस नई जिम्मेदारी का सही इस्तेमाल करेंगे।

विजयन ने कहा, उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में केरल की आवाज बनना चाहिए। वह राज्य के समग्र विकास के लिए केंद्र और केरल के प्रयासों को समन्वित कर बहुत कुछ कर सकते हैं। मैं अपने लंबे समय के दोस्त अल्फोंस और आज शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं।

केरल की सबसे बड़ी आईटी कंपनी आईबीएस सॉफ्टवेयर सर्विसिस के प्रमुख वी.के.मैथ्यूज ने कहा, पूर्व नौकरशाह और 2006 से 2011 तक विधायक रह चुके अल्फोंस इन क्षेत्रों को बेहतर तरीके से समझते हैं। उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने से यकीनन केरल को लाभ होगा। उनके मुख्यमंत्री से भी अच्छे संबंध हैं।

अग्रणी पर्यटन कारोबारी एम.आर.नारायणन ने कहा कि यह केरल के विकास के लिए अच्छा है।

उन्होंने कहा, वह विद्वान हैं और सभी की बातें सुनते भी हैं। इस समय केरल को कुछ बड़ी परियोजनाओं की जरूरत है, जो केरल पर्यटन की तस्वीर बदल सकें।

कोट्टायम से ताल्लुक रखने वाले अल्फोंस 1979 में सिविल सर्विसिस परीक्षा में शीर्ष आने वाले छात्रों में से एक थे। उन्होंने केरल में साक्षरता अभियान का नेतृत्व किया और 1989 में केरल को 100 फीसदी साक्षर बनाया।

उनकी पत्नी शीला अल्फोंस ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके पति केरल की भलाई के लिए अच्छा ही करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close