स्पेन की टीम में वापसी पर विला ने प्रशंसकों का आभार जताया
मैड्रिड, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| स्पेन के अनुभवी स्ट्राइकर डेविड विला ने राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए अपने उन सभी प्रशंसकों का आभार जाताया, जिन्होंने उनकी ‘स्वप्निल वापसी’ में उनका समर्थन किया।
विश्व कप क्वालीफायर में शनिवार रात खेले गए मैच में स्पेन ने इटली को 3-0 से मात दी।
‘ईएसपीएनएफसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी फारवर्ड विला ने शनिवार की जीत के बाद अपने बयान में कहा, मैंने हमेशा कहा कि मेरे लिए वापसी मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी वापसी के सपने को कभी नहीं छोड़ा।
विला ने कहा, मैं राष्ट्रीय टीम में आकर बहुत खुश हूं और उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझमें विश्वास जताया। इस अहसास को बता पाना काफी मुश्किल है। सभी का शुक्रिया। मुझे नहीं पता कि मैं इस प्यार के काबिल हूं कि नहीं।
विला ने इटली के खिलाफ खेले गए मैच के दूसरे हाफ में मैदान पर कदम रखा।
स्पेन के लिए 100 मैच खेलने के क्रम में विला अभी दो मैच पीछे हैं। इसे पूरा करने के बारे में विला ने कहा, आपको कदम-दर-कदम आगे बढ़ना होता है। अभी मैं 99वां मैच खेलने की कोशिश करूंगा और इसके बाद देखेंगे।