बेंगलुरू एफसी ने एडुआडरे को अपने साथ जोड़ा
बेंगलुरू, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी बेंगलुरू एफसी ने स्पेन के खिलाड़ी एडुआडरे ‘एडु’ गार्सिया मार्टिन के साथ करार करते हुए लीग के आगामी चौथे संस्करण के लिए विदेशी खिलाड़ियों का अपना कोटा पूरा कर लिया है।
क्लब ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
क्लब ने एडु के साथ एक साल का कारर किया है। वह बेंगलुरू के आठवें विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं स्पेन से बेंगलुरू में आने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।
टीम के मुख्य कोच अलबर्ट रोका ने हमवतन खिलाड़ी का स्वागत किया है।
कोच ने कहा, एडु एक युवा खिलाड़ी हैं। उनकी मैदान पर विविधता व्यक्तिगत तौर के अलावा मैच की रणनीति में भी हमें कई विकल्प प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा, वह हमारी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे और वह टीम में फिट बैठते हैं।
एडु स्पेन के क्लब रियल जारागोजा से बेंगलुरू में आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, पहली बार मुझे बेंगलुरू के साथ खेलने का विचार पसंद आया। भारत में फुटबाल आगे बढ़ रहा है और मेरे लिए यह अहम चुनौती है। उम्मीद है कि मैं क्लब को उसके उद्देश्य तक पहुंचाने में मदद करूंगा।