राष्ट्रीय

रक्षा मंत्रालय में कार्यकाल के हर क्षण का आनंद उठाया : जेटली

नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के हर क्षण का भरपूर आनंद उठाया, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उनके लिए रक्षा और वित्त मंत्रालय दोनों प्रभारों को लंबे समय तक साथ संभालना आसान नहीं था।

जेटली ने अपनी उत्तराधिकारी निर्मला सीतारमण की सराहना की, जिन्हें देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है।

जेटली ने समाचार चैनल सीएनएन न्यूज 18 से कहा, मैंने रक्षा मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के हर क्षण का आनंद उठाया। मुझे लगता है कि उस मंत्रालय की व्यवस्थाएं सर्वोत्तम है और मुझे संतुष्टि है कि एक संक्षिप्त कार्यकाल में ही हमने रणनीतिक भागीदारी से लेकर वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, वेतन आयोग की सिफारिशों से संबंधित गड़बड़ियों को दूर करने जैसे काफी काम किए।

जेटली ने कहा, वित्त मंत्रालय एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और इन दोनों मंत्रालयों की जिम्मेदारी एक साथ लंबे समय तक संभालना संभव नहीं था। प्रधानमंत्री यह बात समझते हैं।

जेटली ने साथ ही कहा कि वह खुश हैं कि उनकी उत्तराधिकारी बेहद ‘योग्य’ हैं।

सीतारमण वित्त और कॉरपोरेट मामलों की राज्य मंत्री के तौर पर जेटली के साथ काम कर चुकी हैं।

इस महत्वपूर्ण पद पर सीतारमण की नियुक्ति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, यह केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए काफी अच्छी बात है। इससे विश्वभर में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) में अब दो महिला मंत्री – विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सीतारमण – होंगी।

इस पर जेटली ने कहा, सीसीएस में शामिल दोनों महिलाओं ने अपनी योग्यता साबित की है। दोनों महिलाओं को उनकी कुशलता के लिए जाना जाता है, जिन्होंने अपनी एक खास जगह बनाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close