पीयूष रेल मंत्री, प्रभु को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| कोयला व बिजली राज्य मंत्री का दायित्व संभाल चुके पीयूष गोयल को मंत्रिमंडल विस्तार में प्रोन्नत कर कैबिनेट में जगह दी गई है और उन्हें रेल मंत्री बनाया गया है।
जबकि वर्तमान रेल मंत्री सुरेश प्रभु को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भेज दिया गया है। पीयूष इससे पहले कोयला व बिजली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का दायित्व संभाल रहे थे।
पिछले महीने हुए मुजफ्फरनगर रेल दुर्घटना के बाद रेल मंत्रालय से प्रभु को हटाया गया है। रेल दुर्घटना में करीब 23 लोगों की मौत हो गई थी। प्रभु के रेल मंत्री रहने के तीन सालों के दौरान कई रेल दुर्घटनाएं हुईं।
आधिकरिक आंकड़ों के अनुसार, प्रभु के कार्यकाल में 370 से अधिक बड़े रेल हादसे हुए, जिसमें इंदौर-पटना एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस और कामायनी और जनता एक्सप्रेस की दोहरी रेल दुर्घटना और हालिया उत्कल एक्सप्रेस हादसा शामिल है। इन सभी हादसों में कुल मिलाकर 250 से अधिक लोगों की मौत हुई, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए।
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट पीयूष गोयल खासतौर पर नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का पक्ष लेने वाले मंत्री के रूप में जाने जाते हैं।
उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया सहित भाजपा के प्रचार और विज्ञापन अभियान की भी निगरानी की थी।