पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने सैनिकों के साथ ईद का जश्न मनाया
इस्लामाबाद, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अफगानिस्तान से सटी देश की सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ ईद का जश्न मनाया।
‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से बताया कि शनिवार को बाजवा ने राजगल घाटी का दौरा किया।
उन्होंने कहा, हमारी जिंदगी पाकिस्तान के लिए हैं क्योंकि इससे प्यारा कुछ नहीं है।
सेना प्रमुख ने इससे पहले शनिवार को ट्वीट किया था, ईद-उल-जुहा हमें शांति, खुशी, भाईचारा और मानवता के लिए निस्वार्थ बलिदान का संदेश देता है।
मुसलमानों का मानना है कि पैगम्बर इब्राहिम अल्लाह को खुश करने के लिए अपने बेटे पैगम्बर इस्माइल की कुर्बानी देने के लिए तैयार हो गए थे, जैसे ही वह बेटे की कुर्बानी देने चले अल्लाह की कृपा से इस्माइल की जगह एक भेड़ आ गई, तभी से पशु की बलि देने की प्रथा है।
मुसलमान पशुओं की कुर्बानी देकर यह त्योहार मनाते हैं।