खेल

जोएचिम के नक्शे कदम पर चल रहे हैं कांस्टेनटाइन : विजयन

नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल के दिग्गज खिलाड़ी आई.एम. विजयन ने शनिवार को कहा है कि देश की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन जर्मनी के कोच जोएचिम लॉ के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।

विजयन ने यह बात पांच सितंबर को मकाऊ के खिलाफ खेले जाने वाले एशियन कप क्वालीफायर में अंडर-23 फुटबाल टीम के छह खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने पर कही है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट ने विजयन के हवाले से लिखा है, कंफेडेरेशन कप के पिछले संस्करण को देखिए, आपको जवाब मिल जाएगा। जर्मनी के कोच जोएचिम लॉ अपनी टीम के खिलाड़ियों की औसत आयु 24 साल रखते हैं और टूर्नामेंट जीत जाते हैं। कांस्टेनटाइन भी उसी रास्ते पर हैं।

जर्मनी ने सैंट पीटर्सबर्ग में खेले गए कंफेडेरेशन कप-2017 के फाइनल में चिली को 1-0 से मात दी थी।

भारत ने हाल ही में मकाऊ के खिलाफ होने वाले मैच के लिए सलाम राजन सिंह, मनवीर सिंह, निखिल पुजारी, जर्मनप्रीत सिंह, जैरी लालरिनजुआला और अनिरुद्ध थापा को राष्ट्रीय टीम में जगह दी है।

भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को लेकर विजयन ने कहा, मेरे शब्दों को याद रखना, लगातार नौ जीत दर्ज करने से विपक्षी टीम हमारे खिलाफ चौकन्नी रहेंगी। लेकिन खतरा ये है कि हमारी टीम इस स्थिति में चीजों को हल्के में न ले ले।

उन्होंने कहा कि कांस्टेनटाइन ऐसे कोच हैं जो जीत की मानसिकता के साथ मैदान पर उतरते हैं।

उन्होंने कहा, उनके मार्गदर्शन में खेलने के अनुभव के दम पर मैं यह कह सकता हूं कि उनकी सोच साधारण है, जाओ, लड़ो और जीतो।

उन्होंने कहा, वह ऐसे कोच हैं जो आपको जीतना सीखाते हैं। यह ऐसी खासियत है जो हर किसी के पास नहीं होती। वह अपने खिलाड़ियों को बारीकी से पढ़ते हैं और उनकी क्षमताओं को जानते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close