अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में तूफान ‘मवार’ के मद्देनजर येलो अलर्ट बरकरार

बीजिंग, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) ने रविवार को तूफान ‘मवार’ के मद्देनजर येलो अलर्ट को बरकरार रखा है। समााचर एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान मवार इस क्षेत्र में आया इस साल का 16वां तूफान है।

एनएमसी ने अनुमान जताया कि मवार की स्थिति मजबूत होती जाएगी और यह लगभग 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके रविवार को तटीय क्षेत्रों में दस्तक देने की आशंका है।

हालांकि, यह तूफान दस्तक देने के बाद कमजोर पड़ सकता है।

‘मवार’ की वजह से रविवार से सोमवार तक फुजियान और ताइवान एवं दक्षिण चीन सागर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी चलेगी। गुआंग्डोंग और फुजियान के हिस्सों में बारिश हो सकती है।

एनएमसी ने स्थानीय प्रशासन को किसी भी तरह की संभावित आपदा के मद्देनजर एहतियात बरतने का सुझाव दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close