राष्ट्रीय

‘मात्र 3 सेंटीमीटर बारिश से बेंगलुरू का डूबना खतरनाक’

बेंगलुरू, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के बेंगलुरू कार्यालय के प्रमुख ने शनिवार को कहा कि मात्र तीन सेंटीमीटर बारिश से बेंगलुरू का जलमग्न हो जाना खतरनाक है। सुंदर एम. मेत्री ने यहां आईएएनएस से कहा, कल यहां शहर में मात्र तीन सेंटीमीटर बारिश हुई। लेकिन इतनी ही बारिश से शहर के अधिकांश हिस्से पानी में डूब गए। यह खतरनाक है।

बारिश की वजह से कर्नाटक की राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया और यातायात भी बाधित हुआ।

मेत्री ने कहा, बारिश के पानी को झीलों और अन्य बड़े जलाशयों तक पहुंचाने के लिए उचित जल निकासी प्रणाली की जरूरत है।

स्थानीय निवासी शुक्रवार को पूरे दिन भारी यातायात में फंसे रहे।

15 अगस्त को शहर में 1890 के दशक से लेकर अबतक की अगस्त माह में सबसे भारी बारिश हुई थी, जिससे सामान्य जन-जीवन पंगु हो गया था।

आईएएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक शहर में और राज्य में मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close