नेपाल ने संयुक्त राष्ट्र विकास सहायता प्रारूप पर हस्ताक्षर किए
काठमांडू, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| नेपाल सरकार ने 2018-2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास सहायता प्रारूप (यूएनडीएएफ) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस प्रारूप में अगले पांच सालों के लिए विकास रणनीति तैयार की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह समझौता शुक्रवार को सरकार के योजना निकाय, राष्ट्रीय योजना आयोग और संयुक्त राष्ट्र की टीम के बीच नेपाल में हुआ।
संयुक्त राष्ट्र की टीम ने एक बयान में कहा कि 63.5 लाख डॉलर के पैकेज में संयुक्त राष्ट्र की 26 अलग-अलग एजेंसियां शामिल हैं, जिनका लक्ष्य नेपाल के चार क्षेत्रों -आर्थिक विकास, सामाजिक विकास, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण- में मदद करना है।
नेपाल ने आशा व्यक्त की है कि यह सहायता प्रारूप सतत विकास के 2030 के एजेंडे को हासिल करने में मददगार होगा।
राष्ट्रीय योजना आयोग के अधय्क्ष स्वर्णिम वागले ने कहा, हमें काफी खुशी है कि हम इस प्रारूप पर संयुक्त राष्ट्र के साथ हस्ताक्षर कर रहे हैं। यह नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप है।
हस्ताक्षर के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के रेजीडेंट समन्वयक वलेरी जुलियांद ने कहा कि यूएनडीएएफ ने दिखाया है जब यह वैश्विक संगठन एजेंसियां और शासनादेश साथ मिलकर काम करता है तो यह क्या कुछ हासिल कर सकता है।