मंत्री की फोन टैपिंग की रिपोर्ट सरासर झूठी : सीबीआई
नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को एक केंद्रीय मंत्री का फोन टैप कराए जाने की बात को खारिज किया है। मीडिया के एक वर्ग द्वारा कहा गया था कि एजेंसी मंत्री का फोन टैप करा रही है, एजेंसी ने इस आरोप को पूरी तरह से झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया। एजेंसी ने कहा कि उसका काम स्पष्ट रूप से परिभाषित है, उसका काम पेशेवर तरीके से मामलों की जांच करना है।
सीबीआई की तरफ से एक बयान में कहा गया, आज कुछ टेलीविजन चैनलों पर सीबीआई द्वारा केंद्रीय मंत्री की फोन टैप कराए जाने के संबंध में खबरें दिखाई गईं, जो पूरी तरह से गलत और दुर्भावनापूर्ण है।
बयान में आगे कहा गया, एजेंसी का काम इसे मिले मामलों की पेशेवर तरीके से जांच करना है। एजेंसी इस बात को दोहराती है कि जैसा कि खबरों में दिखाया गया है, फोन टैपिंग की ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।