राष्ट्रीय
तिरुमाला मंदिर के रसोईघर में आग
तिरुपति, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर परिसर में स्थित एक रसोईघर में यहां शनिवार को आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आग मंदिर के मुख्य रसोईघर, पोटू में लगी, जहां भगवान वेंकटेश्वर का प्रसाद बनाया जाता है।
टीटीडी अधिकारियों ने बताया कि घी से भीगी दीवार में अचानक आग लग गई।
उन्होंने कहा, घटनास्थल पर दमकम विभाग की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग को नियंत्रित कर लिया गया। बारिश ने अग्निशमन कर्मियों के काम को आसान बना दिया।
इस अग्निकांड में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
रसोईघर में प्रसिद्ध मिठाई ‘लड्डू’ बनाए जाते हैं, जो भक्तों को प्रसाद के रूप में भेंट किए जाते हैं।