मेक्सिको, कनाडा, अमेरिका ने नाफ्टा के दूसरे दौर की वार्ता शुरू की
मेक्सिको सिटी, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका के प्रतिनिधियों ने यहां उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) के दूसरे दौर की वार्ता शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बंद कमरे में आयोजित बैठक शुक्रवार शाम हयात रीजेंसी होटल में शुरू हुई, जिसमें बाजार, पर्यावरण, ई-कॉमर्स, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों से निपटने के तरीके तलाशने की उम्मीद है।
मेक्सिको के उपप्रमुख वार्ताकार स्लवाडोर बेहर ने मीडिया को बताया कि वह नहीं जानते कि वार्ता कब तक चलेगी।
सूत्र के अनुसार, मेक्सिको के आर्थिक मंत्री इल्देफोंसो गुआजारदो अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथाइजर और कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड से मुलाकात करेंगे।
मेक्सिको के विभिन्न व्यापार व उत्पाद क्षेत्रों के प्रमुख सरकार की वार्ता टीम के साथ सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं।
बिजनेस कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल के अध्यक्ष जुआन पाब्लो कैस्तनन ने कहा, निजी क्षेत्र एकजुट और संगठित है, जिससे हमें वार्ता दल के साथ किसी भी विषय पर प्रभावी ढंग से चर्चा करने की सुविधा मिलती है और एक देश के रूप में मेक्सिको को दृढ़ता और तेजी के साथ प्रतिक्रिया देने की छूट मिलती है।
वार्ताकारों को यह वार्ता साल के अंत तक चलने की उम्मीद है, हालांकि अमेरिका को अगर लगता है कि वह जो चाहता है, उसे नहीं मिल रहा है तो वह इस वार्ता से पीछे भी हट सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते को लेकर फिर से वार्ता शुरू करने पर जोर दिया था। उन्होंने दावा किया था कि यह समझौता अमेरिकी उद्योगों और नौकरियों की कीमत पर गलत तरीके से मेक्सिको को फायदा पहुंचाने वाला है।