ट्रंप टेक्सास के लिए 10 लाख डॉलर दान करेंगे
वाशिंगटन, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेक्सास में तूफान से हुई तबाही से उबरने के प्रयासों के लिए अपनी संपत्ति से 10 लाख डॉलर चंदा देंगे। हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा है कि उन्होंने यह तय नहीं किया है कि यह धनराशि वह किस समूह या समूहों को देंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैडर्स ने गुरुवार को कहा, वह उन प्रयासों में शामिल होना चाहते हैं, जिससे देश के बहुत सारे लोगों को जुड़ा हुआ देखा गया है।
उन्होंने कहा कि यह राशि राष्ट्रपति के निजी धन में से आएगी।
सीएनएन की रपट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने यह निर्धारित नहीं किया है कि किस संगठन को वह धनराशि देंगे, लेकिन उन्होंने योग्य समूहों के लिए मीडिया से आग्रह किया है।
रपट के मुताबिक, ट्रंप का दान के लिए धनराशि का वादा करने और उसके बाद वादा निभाने लेकर उनका रिकॉर्ड दागदार रहा है।
उन्होंने अतीत में भी अपनी धर्मादा संस्था के जरिए दिए गए धन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। अब उनकी यह संस्था बंद हो चुकी है।
सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति का ह्यूस्टन, लेक चार्ल्स, लुसियाना में बाढ़ की तबाही को देखने के लिए शनिवार को दक्षिण पश्चिम में लौटने का इरादा है। ट्रंप बुधवार को कार्पस क्रिस्टी, टेक्सास में अधिकारियों से मिले।