इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में हंसराज मॉडल स्कूल का वर्चस्व
नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| पंजाबी बाग स्थित हंसराज मॉडल स्कूल में खेली गई तीसरी टीटीएफआई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के दिल्ली लेग के तीसरे और आखिरी दिन मेजबान स्कूल ने बाकी स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए छह श्रेणियों में खिताबी जीत हासिल की। एचआरएमएस स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रतिभा दिखाई और जूनियर बालक एकल वर्ग और जूनियर टीम स्पर्धा के अलावा जूनियर बालिका और सीनियर बालिका वर्ग में भी खिताबी जीत हासिल की।
एचआरएमस की मानिका केसर ने जूनियर बालिका वर्ग में अपनी विपक्षी के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की। वहीं तेजस नारंग ने विश्व भारती के समर्थ को जूनियर बालक वर्ग में 3-0 से मात दी।
इस चैम्पियनशिप का तीसरा संस्करण 11स्पोटर्स द्वारा आयोजित किया गया था, जिसकी आधिकारिक शुरूआत नई दिल्ली में मंगलवार को हुई थी। इस चैम्पियनशिप का मकसद जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देना और देश के खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार करना है।
इस चैम्पियनशिप में कुल 4,000 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया था। इन सभी की कोशिश शीर्ष स्थान हासिल करने और इसी साल के अंत में होने वाले फाइनल्स में जगह बनाने की थी। चैम्पियनशिप का आयोजन दिल्ली राज्य टेबल टेनिस संघ (डीएसटीटीए) के मार्गदर्शन में किया था।
परिणाम :
टीम स्पर्धा विजेता
जूनियर बालिका वर्ग विजेता : एचआरएमएस ने मार्डन स्कूल को 3-2 से हराया
काशवी गुप्ता ने मिताली गोयल को 11-03 11-05 11-02 से हराया
याशिका शर्मा को मानमिका केसर ने 05-11 12-10 07-11 05-11 से हाराया
काशवी-याशिका ने मिताली-मानमिका को 11-07 13-11 11-08 से हराया
काशवी गुप्ता को मानमिका केसर ने 08-11 08-11 11-03 11-13 से हराया
याशिका शर्मा ने मिताली गोयल को 11-05 11-08 11-01 से हराया
जूनियर बालक वर्ग विजेता : एचआरएमएस ने बीआईएस, पश्चिम विहार को 3-1 से हराया
तेजस नारंग ने वंश जैन को 11-07 11-06 11-04 से हराया
पार्थ यादव को वीरमन सिंह ने 08-11 11-09 01-11 08-11 से हराया
तेजस नारंग को वीरमन सिंह ने 11-09 03-11 11-08 03-11 13-11 से हराया
सीनियर बालिका वर्ग विजेता : एचआरएमएस ने मानव स्थली (आर. ब्लाक) को 3-1 से हराया
लक्षिता नारंग ने मुस्कान पुरी को 11-02, 11-08, 11-03 से हराया
तंजिया शर्मा को तिशा कोहली से 11-09 03-11 11-08 03-11 13-11 हार मिली
लक्षिता-तंजिया ने मुस्कान-तिशा को 11-09 12-10 05-11 11-08 से हराया
लक्षिता ने तिशा को 11-07 07-11 11-09 11-05 से हराया
सीनियर बालक वर्ग विजेता : बीआईएस (वसंत कुंज) ने बीबीपीएस (पीतमपुरा) को 3-0 से हराया
पायस जैन ने आरुष दत्त को 11-05 05-11 11-08 11-08 से हराया
यशांक ने शिवम गोयल को 11-03 11-07 11-08 से हराया
पायस-यश ने आरुष-शिवम को 13-11 13-11 11-08 से हराया
एकल :
जूनियर बालिका फाइनल्स : मानिका केसर (एचआरएमएस) ने काशवी गुप्ता (एचआरएमएस) को 8-11, 12-10, 11-09, 09-11,11-05 से हराया
जूनियर बालक फाइनल्स : तेजस नारंग (एचआरएमएस) ने समर्थ सिंह (विश्व भारती) को 11-09, 11-07, 11-06 से हराया
सीनियर बालक फाइन्स : वंशिका भार्गव ने तमन्ना गुलशन को 11-04, 11-09, 12-10 से हराया
सीनियर बालक फाइनल्स : यशांश मलिक ने जय जैन को 08-11, 08-11, 11-04, 11-01, 11-04 से हराया।