जेके टायर रेसिंग चैम्पियनशिप के राउंड-3 में सबकी नजरें विष्णु, मैथ्यू पर
कोयम्बटूर, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| कारी मोटर स्पीडवे पर शनिवार से जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप-2017 के तीसरे राउंड का आगाज होगा और ऐसे में सबकी निगाहें चेन्नई के चालक विष्णु प्रसाद और जोसेफ मैथ्यू पर होंगी। इंजन में प्राब्लम और मौजूदा चैम्पियन अनिरुद्ध रेड्डी से कड़ी चुनौती मिलने के बाद भी विष्णु ने यूरो जेके क्लास में टाप पोजीशन बनाए रखा है। दूसरी ओर, मैथ्यू सुजुकी गिक्सर कप में अब तक अजेय रहे हैं और इस सप्ताहांत भी अपने जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे।
रेड बुल रोड टूर रूकी कप चालकों के बीच काफी अहमितयत रखता है क्योंकि किसी एक सौभाग्यशाली बाइकर को स्पेन में होने वाले रोड टू मोटोजीपी में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है। इस सौभाग्यशाली बाइकर की पहचान भी इस तीसरे राउंड के बाद हो जाएगी।
देश भर में आयोजित विस्तृत चयन ट्रायल्स के माध्यम से चुने गए 12 से 16 उम्र वर्ग के 12 युवा बाइकर अपने फन और लड़ाकू प्रवृति से सबको प्रभावित किया है।
इन 12 बाइकरों में से मिजोरम के आठ बाइकर हैं और इनमें से दो बेहद प्रतिभाशाली हैं। लालरुआएजेला (38 अंक) स्पेन जाने की दौड़ में अभी सबसे बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहे हैं।
लालनुनसांगा के उनसे आठ अंक कम हैं और वह चाहेंगे कि लालरुआएजेला बड़ी गलतियां करें और इससे उन्हें स्पेन जाने का मौका मिल जाए।
जेके मोटरस्पोटर्स के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा, रेड बुल रेस काफी रोमांचक होंगे। हमने इन लड़कों को पहले भी चैम्पियनों की तरह रेस करते हुए देखा है। मुझे उम्मीद है कि इन दोनों के बीच जोरदार टक्कर होगी क्योंकि स्पेन का पेड ट्रिप दांव पर है।
यूरो 17 वर्ग में विष्णु को काफी तगड़ा झटका लगा था क्योंकि वह इंजन में प्राब्लम के कारण रेस-1 पूरा नहीं कर सके थे। विष्णु को इस राउंड में सिर्फ 24 अंक मिले थे, जिससे उनके 13 अंकों की विशाल बढ़त में सेंध लग गई थी।
हैदराबाद के अनिरुद्ध और मुम्बई के नयन चटर्जी ने विष्णु के दुर्भाग्य का सबसे अधिक फायदा उठाया और उनके तथा अपने बीच अंकों के अंतर को कम किया। विष्णु के अभी 64 अंक हैं जबकि अनिरुद्ध के 63 और नयन के 54 अंक हैं। कारी में एक अच्छा सप्ताहांत अंतिम राउंड में चैम्पियनशिप की लड़ाई को जीवंत बना देगा।
एलजीबी फामूर्ला 4 कटेगरी में प्रसाद ने अपनी अच्छी किस्मत के दम पर लीडर कोल्हापुर के चित्तेश मेंडोडी से अंकों के मामले में काफी करीबी बना ली है। चित्तेश राउंड-1 में काफी प्रभावशाली दिखे थे लेकिन राउंड-2 में पहली रेस जीतने के बाद वह बाकी की दो रेसों में सिर्फ दो अंक ही हासिल कर सके। चित्तेश को रेस-2 में नियम तोड़ने के कारण 30 सेकेंड की पेनाल्टी झेलनी पड़ी थी, जिसने उनकी उम्मीदों को खत्म कर दिया।
गिक्सर कप में आइजोल के लालमावीपुई (234 अंक) और संजीव महात्रे (22 अंक) जोसेफ (40 अंक) से काफी पीछे हैं लेकिन इस सप्ताहांत पर वे कम से कम जोसेफ के करीब आने की उम्मीद कर रहे होंगे।