अन्तर्राष्ट्रीय

अब तूफान ‘इरमा’ से कैरेबियन व अमेरिका को खतरा

वाशिंगटन, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| अटलांटिक में शक्तिशाली तूफान इरमा ने दस्तक दी है और यह कैरेबियाई द्वीप और अमेरिका के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। सीएनएन ने नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह उष्णकटिबंधीय तूफान इरमा ने दस्तक दी और गुरुवार दोपहर श्रेणी-3 के स्तर के साथ 115 मील प्रति घंटे की हवाओं के साथ यह और शक्तिशाली हो गया।

यह कैरेबियाई द्वीप तक छह सितंबर को पहुंच सकता है।

एनएचसी ने इसके तेज प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा, इरमा एक प्रभावशाली तूफान बन गया है।

इरमा के अगले पांच दिनों में पश्चिम की ओर बढ़ते हुए और प्रभावी होने का अनुमान है। यह अगले हफ्ते कैरेबियाई प्रायद्वीप में खतरे के स्तर वाले श्रेणी 4 में बदल जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close