अन्तर्राष्ट्रीय
शंघाई में ड्रोन परीक्षण केंद्र खोलेगा चीन
शंघाई, 1 सितंबर (आईएएनएस)| चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने शुक्रवार को नागरिक ड्रोन के लिए शंघाई में देश का पहला उड़ना-परीक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, किंगपू जिले में स्थित यह बेस हजारों मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) की सेवा प्रदान करेगा, जहां निजी ड्रोन बहुत लोकप्रिय हो गए हैं।
चीन में ड्रोन को 150 मीटर ऊंचाई से नीचे पर उड़ान भर सकते हैं और हवाई संचालन में बाधा उत्पन्न न हो, इसलिए सभी परीक्षण उड़ानों की निगरानी करने का नियम है।
एयरक्रॉफ्ट ओनर्स एंड पायलट्स एसोसिएशन ऑफ चाइना के अनुसार, देश में 1,20,000 से ज्यादा पंजीकृत ड्रोन हैं।