संघ व भाजपा की समंवय बैठक में हिस्सा लेने आ रहे कई दिग्गज नेता
लखनऊ। केशवधाम में आरएसएस की समन्वय बैठक आज से होने वाली है। यह बैठक आज (1 सितंबर) से तीन सितम्बर तक चलेगी। जिसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 28 अगस्त को ही वृन्दावन के केशवधाम पहुंच चुके हैं। वहीं देर रात बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आरएसएस संगठन मंत्री राम लाल और प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी पहुंच गए।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस समन्वय बैठक में 02 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे रहे हैं। मुख्यमंत्री इस बैठक में लगभग दो घंटे तक शामिल रहेंगे। वहीं देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी दो सितम्बर को बैठक में शामिल होने वाले हैं। बैठक में आरएसएस के 180 पदाधिकारी देश के कोने कोने से वृन्दावन पहुंचे हैं।
आज यानी 1 सितंबर से तीन सितंबर तक चलने वाली इस बैठक में देश की आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था, पड़ोसी देशों के साथ सम्बंध, देश की वर्तमान स्थिति और आगामी 2019 के लोक सभा चुनावों को लेकर चर्चा की जायेगी। वीवीआईपी नेताओं में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेठली, आरएसएस संगठन मंत्री रामलाल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शिरकत करेंगे।
वहीं इस होने वाली बैठक को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं वृन्दावन के केशवधाम क्षेत्र को दो जोन पांच सेक्टर में बांटा गया है सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं। कोने-कोने पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं केशवधाम के पास में हेलीपेड बनाया गया है। वीवीआईपी नेताओं के आगामन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।