निर्देशन काफी समय से मेरा सपना रहा है : अरुणराजा कामराज
चेन्नई, 31 अगस्त (आईएएनएस)| महिला क्रिकेट पर आधारित तमिल फिल्म के साथ निर्देशन की शुरुआत कर रहे लेखक-गीतकार अरुणराजा कामराज का कहना है कि निर्देशन काफी समय से उनका सपना रहा है। उनकी फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। ‘नेरुप्पुदा’ और ‘वरला वा बैरावा’ जैसे गीतों के लेखन के लिए पहचाने जाने वाले अरुणराजा नए क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।
अरुणराजा ने आईएएनएस से कहा, मैं सिनेमा की तरफ निर्देशन के कारण प्रेरित था, यह काफी समय से मेरा सपना था। मैंने निर्देशक बनने की उम्मीद से फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था।
उन्होंने कहा, मैंने कुछ लघु फिल्मों को लिखा और निर्देशित किया और ‘एत्ताई मन्नन’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया।
इसके बाद वह आश्वस्त हुए कि अब वह निर्देशन कर सकते हैं।
फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, यह खेल पर आधारित है। यह महिला क्रिकेट पर केंद्रित है। मैंने आईसीसी महिला विश्व कप से बहुत पहले स्क्रिप्ट लिखी थी जिसमें भारतीय टीम ने अपने जबरदस्त खेल और जुनून के साथ लाखों दिल जीता है।
उन्होंन कहा कि फिल्म के कलाकारों के चयन की प्रक्रिया शुरू करना अभी बाकी है।