देहरादून के स्पा सेंटर में थाईलैंड की 4 युवतियों को पकड़ा, अब पुलिस ने यह किया
देहरादून। शहर के नामी गिरामी स्पा सेंटर में बुधवार को गैरकानूनी रूप से काम कर रहीं थाईलैंड की दो युवतियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद पता चला कि वे 4 युवतियां हैं जो यहां काम
करती हैं।
आईएसबीटी स्थित रेड रोज स्पा सेंटर के बाद चकराता रोड के एक सेंटर से थाईलैंड की दो युवतियों को पकड़ा गया। ये चारों युवतियां वीजा नियमों को दरकिनार कर यहां बेरोकटोक नौकरी रही थीं।
लोकल इंटेलीजेंस यूनिट ने जांच के बाद इन युवतियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया। साथ ही इन्हें देश छोड़ने का नोटिस दिया है। इनमें से एक सुबह ही बैंकाक के लिए रवाना हो गई। विदेशी युवतियों के बारे में जानकारी नहीं देने पर दोनों स्पा सेंटर संचालकों और फ्लैट मालिकों को भी नोटिस दिया गया है।
स्थानीय अभिसूचना इकाई ने मंगलवार को आईएसबीटी के पास स्थित रोड रेज स्पा सेंटर से थाईलैंड की दो युवतियों को बुलाकर पूछताछ की थी। लक्की और हॉग वी माल शकुल टूरिस्ट और बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं। नियमानुसार उनके पास रोजगार का वीजा होना चाहिए था।
एलआईयू ने उन्हें बुधवार सुबह पासपोर्ट और वीजा दिखाने को कहा था। एक युवती सुबह-सुबह ही बैंकाक के लिए चली गई, जबकि दूसरी भी फुर्र होने की फिराक में थी, मगर उसे पकड़ लिया गया।
एलआईयू ने विदेशी युवती को देश छोड़ने का नोटिस तामिल करा दिया। रोड रेज स्पा सेंटर के संचालक जितेन्द्र यादव और फ्लैट मालिक उषा बतरा को विदेशियों की जानकारी न देने पर नोटिस दिया गया है। संतुष्ट जनक जवाब न देने की स्थिति में उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।