उत्तर कोरिया से बातचीत समस्या का हल नहीं : ट्रंप
वाशिंगटन, 31 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधियों से निपटने के लिए उससे बातचीत करना समस्या का हल नहीं है। बीबीसी ने ट्रंप के ट्वीट के हवाले से बताया, अमेरिका बीते 25 वर्षो से उत्तर कोरिया से बातचीत करता आया है और उन्हें पैसा देता आया है।
अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस ने बुधवार को कहा कि अबी भी राजनयिक पहल की गुंजाइश है।
उत्तर कोरिया का कहना है कि मंगलवार को जापान के ऊपर से दागी गई मिसाइल प्रशांत महासागर में उनकी सैन्य गतिविधि का पहला कदम था।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को फोन कर बताया कि उत्तर कोरिया पर और प्रतिबंध लगाना सही नहीं होगा।
ट्रंप का उत्तर कोरिया को लेकर यह बयान उनके उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किम जोंग उन ने अमेरिका का सम्मान करना शुरू कर दिया है।