चेन्नयन एफसी से जुड़े एआईएफएफ के छह खिलाड़ी
चेन्नई, 30 अगस्त (आईएएनएस)| चेन्नयन एफसी ने बुधवार को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की एलीट अकादमी के छह खिलाड़ियों को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आने वाले संस्करण के लिए अपने साथ जोड़ लिया है।
फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
गोलकीपर समिक मित्रा (16 साल, पश्चिम बंगाल), डिफेंडर जोसेफ सांगलुरा (17, मिजोरम), लालिसांगा रेनथेलेई (18, मिजोरम), मिडफील्डर जोनुमावीआ (मिजोरम), बिबिन बोबान (केरल) और बॉल्ते रोहमिंगथांगा (मिजोरम) के साथ क्लब ने करार किया है।
चेन्नयन एफसी के सह-मालिक विता दानी ने कहा, हम प्रफुल्ल पटेल, कुशाल दास और उनकी पूरी टीम को एआईएफएफ अकादमी में किए जा रहे बेहतरीन काम के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, पिछले साल हमने एआईएफएफ अकादमी के पांच खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था और सभी ने पिछले 12 महीनों में शानदार सुधार किया है, जिनमें से जैरी और अनिरुद्ध थापा ने भारत की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। हम एआईएफएफ का शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह खिलाड़ियों को इसी तरह आगे बढ़ाते रहेंगे।
एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा, एआईएफएफ की कोशिश युवा खिलाड़ियों को तैयार करने की है और अकादमी सिर्फ राष्ट्रीय टीम के लिए ही नहीं बल्कि कई भारतीय क्लबों के लिए खिलाड़ी मुहैया करा रही है।