कलिम्पोंग विस्फोट मामले में 1 गिरफ्तार
दार्जिलिंग, 30 अगस्त (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में 19 अगस्त को पुलिस थाने के बाहर हुए विस्फोट मामले में बुधवार को कलिम्पोंग से ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे।
कलिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह यादव ने आईएएनएस को बताया, बिजॉय छेत्री को बुधवार की सुबह कलिम्पोंग से गिरफ्तार किया गया है।
उत्तरी पश्चिम बंगाल के इस पर्वतीय इलाके में अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा किए गए अनिश्चितकालीन बंद के 69वें दिन दार्जिलिंग में भी विस्फोट हुआ था।
दार्जिलिंग विस्फोट के 24 घंटे के अंदर कलिम्पोंग में दूसरा विस्फोट हुआ। कलिम्पोंग में हुआ विस्फोट इतना तगड़ा था कि राकेश राउत नाम के व्यक्ति की मौत हो गई और एक होम गार्ड तथा सीमा सश बल (एसएसबी) का एक जवान घायल हो गया।
पुलिस इससे पहले कह चुकी है कि कलिम्पोंग में हुए विस्फोट में उच्च तीव्रता का विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था और मामले में जीजेएम के अध्यक्ष बिमल गुरुं ग सहित जीजेएम के कई नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।