फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री का संयुक्त राष्ट्र से अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा देने का आग्रह
रामल्ला, 30 अगस्त (आईएएनएस)| फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से फिलीस्तीनियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा प्रदान करने और इजरायल द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का कार्यान्वयन सुनिश्चित कराए जाने का आग्रह किया है।
‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, रामी हमदल्ला ने यह बयान इस क्षेत्र की पहली तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए एंटोनियो गुटेरेस के साथ एक बैठक के बाद रामल्ला स्थित राष्ट्रपति महल में एक संवाददाता सम्मेलन में दिया।
फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इजरायल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तावों को लागू नहीं करने से संयुक्त राष्ट्र की स्थिति कमजोर हुई है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से पश्चिमी तट और गाजा में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की।
वहीं, गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र यह मानता है कि इजरायल की बस्तियां बसाने की प्रक्रिया ने दो-देश समाधान के मार्ग में बाधा उत्पन्न की है जो फिलिस्तीनियों और इजरायल के बीच संघर्ष को हल करने के लिए अभी तक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा समर्थित एकमात्र समाधान है।
उन्होंने बात पर जोर दिया कि फिलिस्तीनी लोगों पर कब्जे और इनकी परेशानियों को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र इजरायल के साथ आजाद फिलिस्तीन देश की स्थापना के दो-देश के समाधान के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और संगठन फिलिस्तीन के लिए आर्थिक और सामाजिक सहायता को जारी रखेगा।