अन्तर्राष्ट्रीय

जापान पर मिसाइल दागना प्रशांत अभियान का पहला कदम : उत्तर कोरिया

प्योंगयांग, 30 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने कहा है कि जापान के ऊपर एक मिसाइल दागना प्रशांत क्षेत्र में सैन्य अभियान का पहला कदम है और उसकी अधिक मिसाइल लॉन्च की योजना है। ‘बीबीसी’ की बुधवार की रपट के अनुसार, उत्तर कोरिया की आधिकारिक एंजेसी ‘केसीएनए’ ने अमेरिकी प्रशांत द्वीप गुआम को भी धमकी दी है, और इसे हमले के लिए एक अग्रिम ठिकाना बताया है।

उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को दागी गई मिसाइल जापान के समुद्र में गिरने से पहले उत्तरी होक्काइदो द्वीप को पार कर गई थी, जिसके बाद लोगों को खुद को सुरक्षित करने की चेतावनी जारी की गई।

‘केसीएनए’ ने कहा कि यह नवीनतम लॉन्च अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास की प्रतिक्रिया में, साथ ही 1910 के जापान-कोरिया संधि की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया था।

सरकारी मीडिया के अनुसार, किम ने इस क्षेत्र को लक्षित कर और रॉकेट दागने का आदेश दिया है।

पहली बार उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने स्वीकार किया है कि जापान पर जानबूझकर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई।

इससे पहले तक उत्तर कोरिया अपने मिसाइल लॉन्च को उपग्रह प्रक्षेपण बताता रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close