संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र, 30 अगस्त (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को उत्तर कोरिया के नवीनतम मिसाइल परीक्षण की निंदा करते हुए इस तरह की गतिविधियों को तुरंत बंद करने की मांग की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा कि ऐसे कृत्य न केवल इस क्षेत्र के लिए, बल्कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों के लिए भी खतरा हैं।
उन्होंने कहा, सुरक्षा परिषद ने इस पर गंभीर चिंता जाहिर की है कि उत्तर कोरिया जापान के ऊपर इस तरह के मिसाइल लॉन्च और सार्वजनिक बयानों के जरिए जानबूझकर क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर कर रहा है और दुनिया भर में गंभीर सुरक्षा चिंताओं का कारण बना हुआ है।
बयान में सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया से बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी के उपयोग वाले परीक्षणों को न करने और प्रासंगिक सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का अनुपालन करने की मांग की।
उत्तर कोरिया द्वारा सोमवार को मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका, जापान व दक्षिण कोरिया के बीच एक आपात बैठक हुई।