खेल

मुश्किलों से घिरे हुए हैं बायर्न के कोच एंसेलोटी

बर्लिन, 30 अगस्त (आईएएनएस)| बायर्न म्यूनिख के मुख्य कोच कार्लो एंसेलोटी के लिए क्लब में 2017-18 का सीजन मुश्किलों से भरा हुआ लग रहा है। वह क्लब में न केवल अपने भविष्य के लिए, बल्कि जर्मनी के फारवर्ड थोमस मुलर के साथ मामले में भी उलझे हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जर्मन लीग में ब्रेमेन के खिलाफ खेले गए मैच में मुलर को करीब 73 मिनट तक बेंच पर बिठाए रखने के लिए एंसेलोटी पर उंगलियां उठ रही हैं। इस मैच में हालांकि, बायर्न ने मेजबान ब्रेमेन को 2-0 से मात दी थी।

एंसेलोटी पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए मुलर ने एक बयान में कहा, निश्चित तौर पर मेरी गुणवत्ता का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि कोच को मुझसे क्या उम्मीद है।

इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया में कोच एंसेलोटी ने कहा कि मुलर को मैदान से इतने समय तक बाहर रखने के पीछे का कारण रणनीति थी।

बायर्न को एंसेलोटी और मुलेर की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए नया रास्ता खोजना होगा, क्योंकि दोनों ही समझौते के लिए तैयार नहीं हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close