Main Slideउत्तराखंड

साढ़े तीन साल से कमरे में बंद थे बच्चें, अंदर का नजारा देख लोग हुए हैरान

हरिद्वार। हरिद्वार में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल एक फैक्ट्री प्रबंधक के दो बच्चे खुद को साढ़े तीन साल से कमरे में बंद किए हुए थे।

वहीं बच्चों के माता-पिता का कहना है कि ये पढ़ना नहीं चाहते, जोर दिया तो कमरे में खुद को बंद कर लिया। इतना ही नहीं दोनों बच्चे कमरे में ही भोजन मंगवाकर खाते हैं। ये रात को जागते है और दिन को सोते हैं।

इस बात की सूचना एसपी सिटी ममता बोहरा को किसी ने फोन पर दी। इस पर एसपी ने हेल्पलाइन प्रभारी कविता रानी को मौके पर भेजा।

कविता ने बताया कि गृहस्वामी सिडकुल में एक फैक्ट्री में प्रबंधक हैं और पत्नी गृहणी है। उनका एक बेटा और बेटी हैं। कविता के अनुसार उन्होंने बच्चों के मां-बाप से इस बारे में पूछा तो हैरतंगेज खुलासा हुआ।

उन्होंने पुलिस टीम को बताया कि भाई-बहन पढ़ाई नहीं करना चाहते थे, जिसके चलते दोनों खुद को कमरे में बंद कर लिया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 के दिसंबर से भाई-बहन कमरे में अकेले रहते हैं। भूख लगने पर मां को आवाज देकर खाना मांग लेते हैं। कमरे से टॉयलेट और बाथरूम अटैच है।

पुलिस टीम ने दोनों भाई-बहन से दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस टीम के दरवाजा तोड़ने की चेतावनी दी तो उन्होंने दरवाजा खोल दिया।

दोनों को देखकर पुलिस टीम दंग रह गई। टीम ने पाया कि भाई-बहन के नाखून व बाल बढ़े हुए हैं। बाल व नाखून बेहद गंदे हैं। दोनों लंबे समय से नहाए नहीं हैं। महिला हेल्पलाइन प्रभारी ने भाई-बहन से बात की और परिजनों के साथ रहने की हिदायत दी।

हेल्पलाइन प्रभारी कविता रानी ने बताया कि किशोर ने आठवीं की कक्षा की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, जबकि लड़की बालिग हो चुकी है। उसने कक्षा दसवीं की पढ़ाई पूरी कर ली थी।

कमरे और उनके कपड़ों से बदबू आ रही थी। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि परिजनों को सलाह दी गई है कि वे बच्चों की काउंसिलिंग कराएं।

 

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close