Main Slideउत्तराखंड

तीर्थ पुरोहितों के विरोध के चलते केदारनाथ मंदिर निर्माण कार्य एएसआइ ने रोका

रुद्रप्रयाग। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग(एएसआइ) के द्वारा केदारनाथ मंदिर से ठीक सामने किए जा रहे दीवार का निर्माण कार्य तीर्थ पुरोहितों के विरोध के चलते बीच में ही रोक दिया गया है।

क्योंकि तीर्थ पुरोहितों का मानना है कि दीवार से ढकने के कारण मंदिर की सुंदरता प्रभावित होगी। मंदिर के सामने पांच फीट ऊंची दीवार खड़ी होने से दर्शनों को घंटों लाइन में खड़े रहने वाले भक्त मंदिर की भव्यता नहीं निहार पाएंगे। इससे मंदिर की सुंदरता भी प्रभावित होगी।

वहीं मंगलवार को बाबा के दर्शनों को केदारनाथ पहुंची केंद्रीय पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा से भी उन्होंने इस संबंध में शिकायत की।

केंद्रीय सचिव ने मौके पर मौजूद एएसआइ के अधिकारी राकेश सिंह से इस संबंध में जानकारी ली। वहीं राकेश ने बताया कि उच्चाधिकारियों की ओर से दीवार की ऊंचाई के जो मानक तय हैं, उसी के अनुसार कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे मंदिर की सुंदरता प्रभावित होने का तर्क भी ठीक नहीं है। उधर, विरोध के चलते एएसआइ ने फिलहाल दीवार का निर्माण कार्य रोक दिया है। वर्तमान में मंदिर का फर्श बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

आपको बता दें कि 2013 आपदा में केदारनाथ मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद से ही एएसआइ उसे ठीक करने में जुटा हुआ है।

मंदिर के अंदर व परिसर में एएसआइ कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में पिछले एक सप्ताह से मंदिर परिसर की चाहरदीवारी का कार्य हो रहा है। स्थानीय पत्थरों से बनाई जा रही इस दीवार की ऊंचाई पांच फीट रखी गई है।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close