Main Slideउत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने को तैयार है। राजधानी में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मौसम नरम रहेगा, लेकिन गुरुवार से इसमें फिर तब्दीली आएगी। वहीं इसी दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि सोमवार को बदरीनाथ के पास लामबगड़ में मलबा आने से हाईवे बंद हो गया था। साथ ही कुमांऊ में भी मौसम शांत होने से लोगों ने राहत की सांस ली ।
दूसरी ओर मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे तक तो मौसम साफ रहेगा लेकिन अगले गुरुवार से इसमें फिर तब्दीली आएगी। इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।