Main Slideराष्ट्रीय

मुंबई में लगातार हो रही बारिश से आज बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

मुंबई। लगातार हो रही 72 घंटों से बारिश से मुंबई में लोगों का जीना बेहाल है। मंगलवार को महज 9 घंटों में 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मुंबई की सडक़े समंदर में तब्दील हो गईं। सडक़ों पर गाडिय़ां फंसी रहीं, रेलवे ट्रैक पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं। जिसके चलते सभी ट्रेन लेट लपेट चल रही हैं। सडक़ों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ विक्रोली के वर्षानगर में एक इमारत गिर गई, जिससे एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। मौसम विभाग की मुताबिक आज (बुधवार ) को भी भारी बारिश होने के आसार हैं।
भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दिया है। साथ ही सरकार ने लोगों से कहा है कि वह किसी विशेष कार्य से ही घर से बाहर निकलनें।

मुंबई के हालात

-मुंबई में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है।
-स्कायमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को ही 9 घंटे में 30 सेमी बारिश दर्ज की
-रेलवे ट्रैक पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं
-वेस्टर्न रेलवे ने चर्चगेट से अंधेरी रेलवे रूट की सेवा शुरू की
-विक्रोली के वर्षानगर में एक इमारत गिर गई, जिससे एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं
-भारी बारिश के कारण 10 उड़ानें रद्द की गई, 7 उड़ानों के रूट बदले गए
-बीएमसी के 40 हजार कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गयी
-ठाणे में बारिश के पानी से भरे नाले में एक महिला और एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई
-हालात ये है कि रियासी इलाके जहां बॉलीवुड सितारों का घर है वहां भी पानी भर गया है
-मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जरूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकलें
-बुधवार को खुला रहेगा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

पीएम मोदी, राजनाथ ने मुख्यमंत्री फडणवीस से की बात, मदद का दिया आश्वासन

-प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया- मुंबई में हो रही बारिश को लेकर मैंने महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात की। इन हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार महाराष्ट्र सरकार को सभी तरह की मदद मुहैया कराएगी
-उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित इलाकों में रहें और जरूरी अहतियात बरतें
-गृहमंत्री राजनाथ ने भी फोन पर देवेंद्र फडणवीस से बात कर हालचाल जाना, ट्विटर पर दी जानकारी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close