राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में जल-प्लावन पर चिंता जताई

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)| महाराष्ट्र और मुंबई में भारी बारिश के कारण जल-प्लावन की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्रवासियों से सुरक्षित रहने और सभी जरूरी एहतियात बरतने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार की शाम ट्वीट किया, महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद पनपी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन देती है।

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी बात की और मंगलवार की सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई और आस-पास के इलाकों में उपजे हालात का जायजा लिया।

फडणवीस ने भी कहा है कि वह खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपने घरों में ही रहने, अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने और बारिश को लेकर पुलिस एवं बीएमसी द्वारा जारी सलाह पर नजर बनाए रखने की अपील की।

मुंबई, रायगड़, ठाणे, पालघर, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग सहित महाराष्ट्र के पूरे समुद्रतटीय इलाके में बीते 18 घंटे से तेज से बहुत तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते कई निचले इलाके डूब गए हैं, नदियां उफन आई हैं और सभी जलाशयों का स्तर तेजी से ऊपर उठा है।

मुंबई और आस-पास के इलाकों में जनजीवन करीब-करीब ठप पड़ चुका है और मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली स्थानीय रेल सेवा और बस सेवा अधिकतर इलाकों में रद्द कर दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close